उपायुक्त से डढ़वा नदी की सफाई और सौंदर्यीकरण का किया गया मांग.
दुमका, शौरभ सिन्हा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!देवघर : शिवा फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने देवघर उपायुक्त से मुलाकात कर डढ़वा नदी के अस्तिव को बचाने एवं उसके सौंदर्यीकरण के लिए एक ज्ञापन सौंपा है। वहीं इस मुलाकात के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पूरनदाहा तलाब में भी गन्दी की भरमार होनें की सूचना की बात कही। उपायुक्त ने संस्था के माध्यम से पुरनदाहा तलाब की साफ सफाई को लेकर भी चर्चा किया संस्थाएं भी इस काम में जिला प्रशासन की मदद करे। ज्ञात हो की देवघर नगर निगम के अंतर्गत शहर में कई तालाब है जिसकी देख रेख सही तरीके से नहीं होनें के कारण अब सब अपने अस्तित्व के आखरी चरण में पहुंच रहा है और कुछ पर तो भूमाफियाओं को गिद्ध दृष्टि भी लगी हुई है।
बहरहाल डढ़वा नदी को देवघर शहर का लाइफ लाइन कहा जाता है और इसकी साफ सफाई और सौंदर्यीकरण होने से इसकी खूबसूरती बढ़ेगी ही साथ ही शहर के लिए भी एक धरोहर माना जाएगा।वहीं उपायुक्त से मुलाकात के दौरान मुख्यरूप से संस्था के अध्यक्ष शशि शेखर जोशी,महासचिव संदीप तिवारी,रितेश कुमार मिश्रा,चन्दन कुमार आदि शामिल थे।

















