VideoCapture 20201020 135617

सरना धर्मकोड की मांग हुई तेज.

Team Drishti.

रांची : आदिवासी समाज के द्वारा 2021 के जनगणना में अलग सरना धर्म कोड शामिल करने की मांग को लेकर राज्यभर में रैली-प्रदर्शन चल रहा है. आज राजधानी राँची में भी सरना धर्मगुरु के नेतृत्व में दिन के 11 बजे से शहर के सभी चौक चौराहों में रैली निकाला गया. रैली अल्बर्ट एक्का चौक, रातू रोड, हरमू रोड, कचहरी चौक होता हुआ मोरहाबादी मैदान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया.

VideoCapture 20201020 135638

साथ ही रांची के मेन रोड, सर्जना चौक से राजभवन तक मानव शृंखला भी बनाया गया और संगठन शाम तक राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन भी सौपेगा. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगो ने कहा कि आदिवासी धर्मकोड की मांग लेकर हम आंदोलन कर रहे हैं, हमलोगों पिछले 40 साल से मांग कर रहे है कि हमारी अलग से जनगणना हो, जैसे हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई की होती है, वैसे ही प्रकृति पूजा करने वालों के लिए अलग धर्मकोड बने. हमलोगों की जनगणना अलग से नहीं होती है जिससे कुछ हिंदु में चले जाते हैं तो कुछ ईसाई में चले जाते हैं. आज राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होनें कहा कि अगर जनगणना से पहले अलग धर्मकोड नहीं मिला तो पूरा आदिवासी समाज वोट नहीं देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via