देवघर: भादो मेला 2025 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक
देवघर : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में भादो मेला-2025 के सफल संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरदार पंडा, पंडा धर्मरक्षणि सभा के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, तीर्थ-पुरोहित समाज के प्रतिनिधि, पंडा समाज के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैठक में पंडा धर्मरक्षणि सभा और पंडा समाज के प्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगम जलार्पण के लिए अपने सुझाव उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए। उपायुक्त श्री लकड़ा ने भादो मेला की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी प्रतिनिधियों से मेला के सफल आयोजन के लिए सहयोग की अपील की।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भादो मेला के दौरान गर्भ गृह में रुद्राभिषेक पूजन पर रोक रहेगी। उपायुक्त ने पुरोहित समाज के सुझावों पर विचार-विमर्श करते हुए आश्वासन दिया कि सभी सुझावों पर यथासंभव अमल किया जाएगा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा, “राजकीय श्रावणी मेला की तरह भादो मेला में भी सभी के सहयोग से श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम जलार्पण का अवसर प्रदान किया जाएगा, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालु सुखद अनुभूति के साथ अपने घर लौटें।”
बैठक में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, संबंधित विभाग के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफ़टी की टीम सहित अन्य उपस्थित थे।
वहीं इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने भादो मेला और राजकीय श्रावणी मेला-2025 के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।





