VideoCapture 20210611 193053

देवघर पुलिस ने 16 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 26 मोबाइल 35 सिम 3 एटीएम 11 पासबुक किया बरामद.

देवघर : देवघर पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाप लगातार छापेमारी कर रही है देवघर जिले के मारगोमुण्डा, मधुपुर, पथरड़ा ओपी, सारठ, पालोजोरी एवं सारवां थाना क्षेत्र से कुल 16 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों के पास से 26 मोबाइल 35 सिम 3 एटीएम और 11 पासबुक बरामद किया गया सभी साइबर अपराधी ऑनलाइन ठगी करने का काम करते थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अभियुक्त रंजीत मंडल,कपिल दास और निरूद्ध किशोर पुर्व में भी साइबर के मामले में जेल जा चुके हैं रंजीत मंडल के ऊपर 2016 में सारठ थाना में आईटी एक्ट का मामला दर्ज हुआ था ।कपिल दास सारवां थाना में 2017 में आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया था, वही एक किशोर (नाबालिक) साइबर थाना देवघर में 2020 में साइबर क्राइम का मामला दर्ज किया गया था इन सभी की गिरफ्तारी देवघर पुलिस एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है।

Share via
Send this to a friend