Img 20201123 Wa0117

देवघर पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में मारगोमुण्डा, देवीपुर और खागा थाना क्षेत्र से 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

देवघर//

देवघर पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में मारगोमुण्डा, देवीपुर और खागा थाना क्षेत्र से 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी मारगोमुण्डा थाना के केंदुआटांड़, देवीपुर थाना के शंकरपुर और खागा थाना के कांकी, शिमला गांव से हुई है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 22 मोबाइल, 32 सिम कार्ड, 9 पासबुक, 8 एटीएम, 1 लैपटॉप, 3 चेकबुक, 2 मोटरसाइकिल और 1 बोलेरो बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में 23 वर्षीय रमेश मंडल, 27 वर्षीय देवेंद्र मंडल, 35 वर्षीय छत्रधारी मंडल, 36 वर्षीय निर्मल मंडल, 22 वर्षीय पवन दास, 19 वर्षीय उदय दास, 23 वर्षीय अनवर अंसारी, 25 वर्षीय शमीम अंसारी, 19 वर्षीय मुजफ्फर अंसारी, 35 वर्षीय सरफुद्दीन अंसारी, 30 वर्षीय रंजीत पंडित और 25 वर्षीय मुरारी गोस्वामी का नाम शामिल है। इनमें से पवन दास और उदय दास एवं अनवर अंसारी और शमीम अंसारी सगे भाई हैं। देवघर एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए डीएसपी मंगल सिंह जामुदा और आमोद नारायण सिंह के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाया जाता था। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते हैं, उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via