उपायुक्त अबु इमरान ने की पीएम आवास निर्माण कार्य की समीक्षा.
लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान ने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) निर्माण कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम ने पाया कि पीएम आवास के तहत जिले में वर्ष 2017-2021 तक 44418 आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है। जिसमें से 26720 आवास को पूर्ण कर लिया गया है। जिस पर उपायुक्त के द्वारा सभी अधूरे आवास को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । बैठक के दौरान उपायुक्त ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर आवास एवं इंदिरा आवास की भी समीक्षा कर सभी लंबित आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब भीम राव अंबेदकर आवास में प्राथमिकता के साथ लाभुको का चयन कर योजना का लाभ पहुंचाने की बात कही।
बैठक में आवास प्लस की भी समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि जिले में आवास प्लस के तहत कुल 41371 लाभूको को सूचीबद्व किया गया है जिसमें 23103 को जाॅब कार्ड मैपिंग से जोड़ दिया गया है,शेष लंबित है जिस पर उपायुक्त द्वारा बाकी बचे सभी निबंधित लाभुको को जाॅबकार्ड से मैपिंग करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने श्याम प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन की समीक्षा की जिसमें पाया कि जिले के बरवाडीह प्रखंड के मंगरा एवं उक्कामाड़ का चयन किया गया है। जिसके लिए 2 करोड़ 17 लाख की राशि प्राप्त हो गई है। जिस पर उपायुक्त के द्वारा सभी सुविधाऐं गांव में पहुंचे इसको लेकर निर्देशित किया गया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त श्री इमरान ने विधायक मद की भी समीक्षा की एवं डीसी बिल अविलंब जमा करने को लेकर निर्देशित किया। बेठक में अन्य कई सांसद आदर्श ग्राम योजना,पीएम आदर्श ग्राम योजना की भी समीक्षा कर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा,डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पीएम आवास के कर्मी मौजूद थे।
लातेहार, मो०अरबाज़