20201128 124129

उपायुक्त अबु इमरान ने की प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा किया.

लातेहार, मो०अरबाज.

लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान ने पीपीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि बालूमाथ, बरवाडीह, महुआडांड़ एवं मनिका में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की गति धीमी है जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया एवं ससमय आवास निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण कार्य में गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं करें।

उन्होंने कहा गलत करने वाले बक्शे नहीं जाएगें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री इमरान को बताया गया कि जिले में वर्ष 2016-17 से 2020 तक कुल 30676 आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है,जिसमें अबतक 25905 आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिस पर उपायुक्त श्री इमरान ने सभी लंबित आवासों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 में मिले लक्ष्य 11241 के विरूद्ध आवास स्वीकृत किये जाने के बावजूद भी अबतक 1199 आवास निर्माण के लिए ही प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है जिस पर उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा एक सप्ताह के अंदर शतप्रतिशत आवासों का निर्माण कार्य आरंभ करवाने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा वैसे छूटे लाभूक जिनका आवास प्लस में नाम जोड़ा गया था उन्हें एक सप्ताह के अंदर जाॅब कार्ड से मैपिंग करवाने को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक में इंदिरा आवास निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई जिसमें 1693 आवास अबतक अधूरे पाए गए। जिस पर उपायुक्त श्री इमरान ने 31 दिसंबर तक सभी अधूरे इंदिरा आवास को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। मौके पर पीएम आवास के जिला समन्वयक शिव प्रसाद साहू मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via