20201128 124334

स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन.

लातेहार, मो०अरबाज.

लातेहार : जिला शिक्षा पदाधिकारी सभाकक्ष में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था लीड्स के द्वारा स्वच्छ विद्यालय- स्वस्थ बच्चे विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में पहुंचे क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक शिवनारायण शाह ने उपस्थित संकुल साधन सेवी एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के पैमाने पर खरा हम तभी उतर पाएंगे, जब अपनी मानसिकता को बदलेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के बिना बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विद्यालय पुरस्कार योजना के लिए सरकार के द्वारा तय किए गए मापदंडों पर शत-प्रतिशत खरा उतरने के लिए हमें छोटी-छोटी चीजों को अमल में लाने की आवश्यकता है।

समापन सत्र को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी छठू विजय सिंह ने कहा कि कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तभी संभव हो पाएगा, जब हम स्वच्छता के मानकों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा तय किए गए 39 मापदंडों को शत-प्रतिशत लागू करना विद्यालय के सभी शिक्षकों का दायित्व है। इन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति एवं बाल संसद को सक्रिय रुप से विद्यालय के विकास के लिए जरूरी बताया। कार्यशाला में यूनिसेफ सहयोगी संस्था लीड्स की राज्य प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर स्वर्णा रावत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 39 मानकों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संसद, हाथ धुलाई इकाई, विद्यालय के नियमित साफ-सफाई के साथ-साथ बच्चों को स्वच्छता के सभी मानकों पर जानकारी देने के बाद ही विद्यालय में स्वच्छता लागू की जा सकती है।

समापन सत्र में स्वच्छता संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले चंदवा के उच्च विद्यालय रूद के प्रभारी उमेश चंद्र पटेल एवं मध्य विद्यालय तुरिशोत के प्रभारी विजय पासवान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक संजीत कुमार ने किया। मौके पर अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, लेखा पदाधिकारी संजय कुमार समेत जिले के सभी प्रखंड के संकुल साधन सेवी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via