IMG 20201125 WA0054

उपायुक्त ने किया गावां प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया गया निरीक्षण.

गिरीडीह, दिनेश.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरीडीह : गिरीडीह उपायुक्त राहुल कु0 सिन्हा द्वारा गावां प्रखंड के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक वह उसी दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुपोषण केंद्र, लेबर रूम , स्त्री व पुरुष वार्ड, आउट डोर, पैथोलॉजी सेंटर, प्रतिरक्षण केंद्र आदि का जायजा लिया तथा कुपोषण केंद्र को ठीक करने, लेबर रूम एवं आऊट डोर सहित दोनों वार्डों व पैथोलजी सेंटर की सफाई पर ध्यान देने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान उन्होँने कर्मियों को ड्रेस कोड में रहने की हिदायत दी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मियों को कार्यालय ससमय आने हेतु निदेशित किया।इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव गृह का निरीक्षण करने के साथ-साथ सीएचसी में बन रहे कमरे का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली, पानी, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शौचालय, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा आवश्यकतानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड बढ़ाने हेतु उचित निदेश दिया गया।

Share via
Send this to a friend