20210507 195653

उपायुक्त ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, प्रवासी मजदूरों के लिए तैयार किया गया है क्वॉरेंटाइन सेंटर.

राँची : उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज दिनांक 07 मई 2021 को प्रवासी मजदूरों के लिए खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उपायुक्त श्री छवि रंजन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में बेड के रखरखाव, साफ-सफाई सहित मूलभूत सुविधाओं की जांच की गई। साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उपायुक्त द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपलब्ध संसाधनों के अलावा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के रोस्टर ड्यूटी के संबंध में भी जानकारी ली गयी। उपायुक्त श्री छवि रंजन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य सुविधा के साथ भोजन, जलपान, पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था भी 24×7 दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए ताकि प्रवासी मज़दूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

उपायुक्त महोदय द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को कोरोना से संबंधित समुचित जानकारी देकर जागरूक करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के लिए जागरूक करें। इस दौरान उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर श्री उत्कर्ष गुप्ता, परिक्ष्यमान आईएएस एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

खेल गांव में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के खानपान एवं रहने आदि से संबंधित व्यवस्था के साथ-साथ रैपिड एंटीजन टेस्ट की भी व्यवस्था की गई है। इसके वरीय प्रभार में सहायक जिला खनन पदाधिकारी रांची को प्रतिनियुक्त किया गया है।

तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे दंडाधिकारी और सहयोगी कर्मी
खेल गांव में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में तीन शिफ्ट में दंडाधिकारियों और सहयोगी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। श्री आर पी साहू, कनीय अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल संख्या 1, श्री धर्मेंद्र कुमार, कनीय अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल संख्या 2 और श्री अनिल, कनीय अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल संख्या 2 की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Share via
Send this to a friend