20210507 191903

सखी मंडल की दीदियों को दिया जा रहा है कोविड अनुरुप व्यवहार का प्रशिक्षण.

रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का प्रयास रंग ला रहा है।  राज्य की सखी मंडल की 23 लाख महिलाओं ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधित जागरूकता कार्य को बढ़ाने की बागडोर अपने हाथों में ले ली है। सखी मंडल की महिलाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है, जिससे गांव के हर घर तक कोरोना वायरस के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी और वे इसे गंभीरता से लेते हुए संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। यही तो मुख्यमंत्री का लक्ष्य है।

इस निमित्त ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा सखी मंडल की महिलाओं को ऑफ-लाइन एवं ऑन-लाइन माध्यमों से कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण के फायदे को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। अबतक करीब 23 लाख ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा चुका है ताकि वे अपने परिवार एवं अन्य ग्रामीणों तक कोविड-19 एवं टीकाकरण की जानकारी ससमय उपलब्ध कराकर संक्रमण के चेन को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका सकें।  

सावित्री के प्रयासों से 115 लोगों ने लिया टीका, गांव में जागरुकता की पहल
दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के पटसार गाँव की सावित्री देवी राधारानी आजीविका सखी मंडल की सदस्य हैं। सावित्री देवी के प्रयास से उनके गांव के 115 से भी ज्यादा लोगों ने कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण करवाया है। सावित्री देवी के निरंतर प्रयास से उनके गांव के लोगो में जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियाँ कम हुई हैं। सावित्री बताती हैं मुझे जे.एस.एल.पी.एस के तरफ से गांव में कोविड-19 सम्बंधित जागरूकता का प्रसार करने का प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। मैं पहले भी कम्युनिटी फैसिलिटेटर का कार्य कर गांव के लोगों तक सरकारी योजनाओं के लाभ से जुड़ी जानकारियां पहुँचाती थी। मैंने कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां ग्रामीणों तक पहुँचाने के लिए घर-घर जाकर लोगों से बात की। उन्हें अफवाहों से दूर रहने की सलाह देने के साथ-साथ मास्क आदि का उपयोग और आपस में उचित सामाजिक दूरी के पालन आदि की भी बात बताई। ग्रामीण इलाकों में अभी भी कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर बहुत सी भ्रान्तियां फैली हुई हैं। पहले तो लोग टीकाकरण से संबंधित बात सुनने को तैयार नहीं थे, लेकिन काफी प्रयास और समझाने के बाद अब वे खुद टीकाकरण के लिए आगे बढ़ रहें हैं।

दवाई और जागरूकता के संग, जीतेंगे कोरोना से जंग
 सावित्री जैसी लाखों महिलाएं आज कोविड-19 संक्रमण का प्रशिक्षण लेकर अपने परिवार एवं गांव तक हर जरुरी जानकारी पहुंचा रही है। कोविड के दूसरे लहर के दौरान बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गाँवों को संक्रमण से बचाने के लिए सखी मंडल की दीदियों ने मोर्चा संभाल लिया है। ग्रामीण विकास विभाग के तहत जे.एस.एल.पी.एस की टीम द्वारा लगातार सखी मंडल की दीदियों को कोविड-19 सम्बंधित जागरूकता प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वे गाँवों में लोगो को जागरूक कर सकें। राज्य की सभी 32 लाख सखी मंडल की महिलाओं को इस जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव और टीकाकरण की जानकारी हर घर तक पहुँच सकें एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण खतरनाक दौर में न पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via