20251013 212945

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री का जनता दरबार: बीमार बच्ची के इलाज से लेकर भ्रष्टाचार पर सख्ती तक, त्वरित कार्रवाई

RI Tikakaran Banner 6x4 03 1

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में आज आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस दरबार में उपायुक्त ने संवेदनशील मामलों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसमें एक बीमार बच्ची के इलाज से लेकर भ्रष्टाचार और घरेलू हिंसा जैसे मामलों पर सख्ती शामिल रही।

Banner Hoarding 1

बीमार बच्ची के इलाज के लिए त्वरित कार्रवाई

जनता दरबार में वीणा देवी ने अपनी बीमार बच्ची के इलाज के लिए गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी चार दिन से कुछ नहीं खा रही और जेवर बेचकर अब तक इलाज करवाया गया है। उपायुक्तvमंजूनाथ भजन्त्री ने तुरंत सिविल सर्जन से संपर्क किया। सिविल सर्जन ने बताया कि बच्ची का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत संभव है। उपायुक्त के निर्देश पर बच्ची का आयुष्मान कार्ड बनवाकर इलाज की प्रक्रिया शुरू की गई।

RI Tikakaran Banner 6x4 01 1

सेविका को शोकॉज, भ्रष्टाचार पर सख्ती

माण्डर प्रखण्ड के बंझिला टोला की महिलाओं ने सेविका पर सत्यापन में गड़बड़ी और पैसे मांगने का आरोप लगाया। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सेविका को शोकॉज करने और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को मामले की जांच कर निष्पादन करने का निर्देश दिया। मंईयां सम्मान योजना से संबंधित अन्य शिकायतों पर भी जांच के आदेश दिए गए।

RI Tikakaran Banner 6x4 02 1

अनगड़ा सीओ और कर्मचारियों को शोकॉज

अनगड़ा प्रखण्ड के हेसल पंचायत की मुखिया ने खाता संख्या में सुधार न होने की शिकायत की। दस्तावेजों की जांच के बाद उपायुक्त ने अनगड़ा सीओ और कर्मचारियों को शोकॉज करने का निर्देश दिया।

SNSP Meternal Poster 1

घरेलू हिंसा के मामले में चौकीदार का वेतन रोका

पिठोरिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उनके पति ने दूसरी शादी कर उन्हें घर से निकाल दिया और थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा, महिला और उनके पिता पर झूठा केस दर्ज कराया गया। उपायुक्त ने चौकीदार का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

SNSP Noncommunicable Diseases Poster 1

शैक्षणिक त्रुटि का समाधान

बुण्डू प्रखण्ड के तैमारा निवासी छात्र अनुज कुमार रुण्डा ने दसवीं के परीक्षा फॉर्म में जन्म तिथि की त्रुटि की शिकायत की। उपायुक्त ने झारखंड अधिविद्य परिषद से अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि छात्र का शैक्षणिक रिकॉर्ड ठीक हो सके।

SNSP Sickle Cell Poster 1

मृत्यु प्रमाण पत्र की समस्या का समाधान

राहे प्रखण्ड के एक युवक ने अपने भाई के मृत्यु प्रमाण पत्र न बनने की शिकायत की। उपायुक्त ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को बुलाकर युवक को उचित दिशा-निर्देश देने और आवेदन की प्रक्रिया स्पष्ट करने का आदेश दिया।

राजस्व मामलों में त्वरित निष्पादन

जनता दरबार में भूमि विवाद, नामांतरण, रसीद निर्गमन, भू-राजस्व भुगतान और सीमांकन से संबंधित कई मामले सामने आए। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को लंबित फाइलों का शीघ्र निष्पादन करने और लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी।

जनता दरबार का उद्देश्य: समय पर न्याय

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य हर नागरिक को समय पर न्याय दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share via
Send this to a friend