vaidyanath dham

श्रद्धा, व्यवस्था और तैयारी—राजकीय श्रावणी मेला 2025 के लिए देवघर तैयार।

श्रद्धा, व्यवस्था और तैयारी—राजकीय श्रावणी मेला 2025 के लिए देवघर तैयार।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
vaidyanath dham deoghar 650x400 51457335560
Devotion, arrangement and preparation – Deoghar ready for the state Shravani Fair 2025.

झारखण्ड, रांची:सावन की पावन घटाएं, आस्था की उमंग और बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर एक बार फिर श्रावणी मेले के रंग में रंगने को तैयार है। राजकीय श्रावणी मेला 2025 को लेकर झारखंड सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है।

राजधानी रांची में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर विकास, पर्यटन, शिक्षा और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री सुदिव्य कुमार ने जानकारी दी कि इस बार मेला क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप की गई हैं। साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा – हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है।

देवघर में निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बताया कि जहां थोड़ी बहुत खामियां पाई गईं, वहां अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए। सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं ताकि लाखों श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के बाबा पर जलार्पण कर सकें।

राजकीय श्रावणी मेला न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह झारखंड की सांस्कृतिक पहचान भी है। इस आयोजन से स्थानीय पर्यटन, रोजगार और व्यापार को भी बल मिलता है।

 

 

Share via
Send this to a friend