Screenshot 2024 09 04 13 09 54 806 com.whatsapp scaled

झारखंड के धनबाद जिले में दर्जनों लोग डरिया से पीड़ित जायजा ले ने पहुंचे जिले के शल्य चिकित्सक

धनबाद जिले में डायरिया का कहर जारी दर्जनों लोग हो रहे पीड़ित:

Diarrhea havoc in Dhanbad
(Diarrhea havoc in Dhanbad)

धनबाद:धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के चुरूरियाटांड़ दर्जनों आदिवासी डरिया से पीड़ित हैं।जिनका जायजा लेने पहुंचे जिले के शल्य चिकित्सक भानु प्रतापन क्षेत्र की रुढ़ी व्यवस्था को देख कर हुए नाराज कल से ही वहा के रहने वाले आदिवासी समाज के लोग कई परिवार के लोग डरिया से ग्रसित है । वहा के लोगो ने बताया की बरसात के सुसित पानी पीने के वजह से डरिया से लोग ग्रसित हुए ।जब कल स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गई।टीम पहुंची गांव लेकिन प्रभारी डॉक्टर श्रवण कुमार क्षेत्र का जायजा लेने नही पहुंचे । जो कुंए के पानी में ब्लीचिंग का छिड़काव करना था गांव के कुंए में अभी तक छिड़काव नही किया गया ।जब मरीजों को सीएचसी टुंडी में भर्ती कराया गया तो गांव के लोगो ने बताया की वहा पैसे मांग रहे तभी इलाज बढ़िया से होगा जो ग्रामीण शल्य चिकित्सक भानु प्रतापन को जानकारी दी।काफी नाराज दिखे शल्य चिकित्सक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via