उपचुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सियासी मंच पर काउंटर अटैक.
दृष्टि ब्यूरो,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उप चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही खाली पड़ी दोनों विधानसभा सीटों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनें अपनें दावे ठोक रहे हैं. कांग्रेस ने दावा किया है कि “हैं तैयार हम”. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि झारखंड में दोनो सीट बेरमो और दुमका पर यूपीए का कब्जा बरकरार रहेगा. कांग्रेस प्रभारी ने यह भी कहा कि झारखंड में यूपीए की चल रही सरकार अपने सभी चुनावी वायदों को पूरा करेगी और युवाओं को सरकारी नौकरी भी मिलेगी जिसकी प्रक्रिया चल रही है.
दूसरी ओर झारखंड बीजेपी नें कांग्रेस के दावों को खोखला बताते हुए पलटवार खूब किया है, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि कांग्रेस मुगालते में न रहे. उपचुनाव की दोनों सीटों पर एनडीए ही जीतेगा.
बहरहाल, सियासी मंच पर काउंटर अटैक आगे भी जारी रहेगा लेकिन झारखंड की दोनो सीट को बचाये रखना यूपीए फोल्डर के लिये बड़ी चुनौती जरूर होगी वहीं बीजेपी पिछले चुनाव में गंवाई दोनों सीटों पर फिर से कब्जा करनें में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.






