पलामू से चोरी हुई 1 करोड़ की हथिनी छपरा से बरामद: पुलिस की तत्परता से बड़ा खुलासा

झारखंड के पलामू जिले से 11 सितंबर को चोरी हुई लगभग 1 करोड़ रुपये कीमत वाली दुर्लभ हथिनी को बिहार के छपरा से बरामद कर लिया गया है। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने हथिनी की लोकेशन ट्रेस कर सफलता हासिल की। इस मामले में दो संदिग्ध महावतों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पूछताछ जारी है।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला की यह हथिनी रांची से मिर्जापुर ले जाते समय पलामू के जोरकट्टा गांव के पास लापता हो गई थी। मालिक ने बताया कि हथिनी को महावत ने शाम को एक स्थान पर छोड़ा था, लेकिन सुबह लौटने पर न हथिनी मिली और न ही महावत। हथिनी की कीमत उसके प्रशिक्षण, उम्र और दुर्लभ नस्ल के कारण करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।

12 सितंबर को पलामू सदर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वन विभाग और पुलिस ने तत्काल हथिनी के लोकेशन ट्रैकिंग शुरू की। जांच के दौरान संकेत मिला कि हथिनी को बिहार की ओर ले जाया गया है। छपरा पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापेमारी की गई, जहां हथिनी को एक अज्ञात गोदाम में बंधी हुई बरामद की गई। हथिनी को अब वन विभाग की निगरानी में रखा गया है और जल्द ही मालिक को सौंप दी जाएगी।






