पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जदयू में हुए शामिल.
दृष्टि ब्यूरो,
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सभी कयासों को विराम देते हुए आज शाम जदयू में शामिल हो गए. सीएम नीतीश कुमार नें खुद गुप्तेश्वर पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
कुछ दिन पहले ही गुप्तेश्वर पांडेय ने डीजीपी की नौकरी से वीआरएस लिया था, उसके बाद से लगातार उनके राजनीति में जानें को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. आज शाम सीएम नीतीश कुमार के आवास पर उनकी मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गुप्तेश्वर पांडेय ने सीएम नीतीश कुमार से मिलनें पहुंचे थे. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनें के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पार्टी का जो भी आदेश होगा उसका मैं निर्वहन करूंगा, मुझे अभी राजनीति की कोई जानकारी नहीं है. जदयू में शामिल होते ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि गुप्तेश्वर पांडेय बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.