1000 से ज्यादा पेटी अवैध शराब जब्त रांची उत्पाद विभाग( Excise Department) की बड़ी कार्यवाही
रांची में उत्पाद विभाग ( Excise Department ) की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है । बताया जा रहा है की विभाग ने 1000 से ज्यादा पेटी शराब जब्त की है । ये शराब अवैध शराब है ये भी कहा जा रहा है की ये नकली शराब भी हो सकते है । उत्पाद विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में रातु थाना क्षेत्र के गोसाई टोला में यह कार्रवाई की गई है. उत्पाद विभाग के अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब रखी गयी है.
सूचना मिलने पर टीम ने छापेमारी की और रॉयल प्लेयर की सैकड़ों पेटियां और अन्य ब्रांड के विदेश शराब बरामद की. यह सभी शराब की बोतले एक गोदाम में रखी गई थीबताया जा रहा है कि गोदाम से बरामद शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है. यह शराब तिगरा बस्ती के सुनील उरांव के घर से बरामद हुई है. शराब उत्पाद विभाग टीम इस बात की छानबीन में जुटी हुई है कि शराब किसकी है कहा भेजे जाने वाली थी. उल्लेखनीय हैं कि
पिछले कुछ महीनों से पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. लेकिन उत्पाद विभाग को ज्यादा सफलता नही मिल रही थी।