रांची में कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक, जातीय गणना और पिछड़े वर्गों के लिए अलग विभाग बनाने का प्रस्ताव होगा पारित
रांची में कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक, जातीय गणना और पिछड़े वर्गों के लिए अलग विभाग बनाने का प्रस्ताव होगा पारित
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रांची में कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति (पूर्व) की विस्तारित बैठक शुरू है. बैठक में विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति बन रही है. इस दौरान जातिगत जनगणना और पिछड़ा वर्ग के लिए अलग विभाग बनाने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा.
Congress State Working Committee
कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक विधानसभा चुनाव 2024 नजदीक है. ऐसे में कांग्रेस अपनी सभी तैयारियों को मूर्त रूप देना चाहती है. इसलिए पार्टी विधायक दल, जिला अध्यक्षों और राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद आज रांची के लालगुटवा बैंक्वेट हॉल में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी पूर्व पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस और अन्य विभागों के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक पूरे दिन चलने वाली इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी सप्तगिरी उलाका और डॉ. बेला प्रसाद विधानसभा चुनाव में पार्टी नेताओं की जीत के लिए रणनीति बनाएंगे. पार्टी के प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि आज की विस्तारित बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के साथ-साथ सभी से फीडबैक भी लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि आज की बैठक में राज्य में जातीय जनगणना कराने और पिछड़े वर्गों के लिए अलग विभाग बनाने के प्रस्ताव भी पारित कर सरकार को भेजे जाएंगे. झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति (पूर्व) की विस्तारित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, बादल पत्रलेख, जेपी पटेल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा समेत कई अन्य







