IMG 20241223 WA0013

पलासी गांव में धान की खलियान में लगी आग।

पलासी गांव में धान की खलियान में लगी आग, करीब 20 क्विंटल धान जल कर हुआ राख

IMG 20241223 WA0012
Fire breaks out in paddy barn in Palasi village

शिकारीपाड़ा:शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के पलासी गांव के संथाल टोला में बीते मध्य रात धान के खलियान में आग लगने से खलियान में रखा सारा धान जल कर राख हो गया है , ग्रामीणों और दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक लगभग सारा धान जल कर राख हो गया, आग कैसे लगी है इसका पता अबतक नहीं चल पाया है।इस सम्बन्ध में खलियान के मालिक चुंडा किस्कू ने बताया रात को खलियान में अचानक आग लगाई , आग लगने से करीब 20 क्विंटल धान का नुकसान हुआ है, इसमें से मेरा धान कम था ज्यादा हम पतित मंडल से भाग में लेकर खेती किए थे, धान के खलियान में आग लगने से मानो मेरा कमर टूट गया है क्योंकि सारा मेहनत और पैसा बेकार हो गया।
इस संबंध चुंडा किस्कू ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via