पुआल के मचन में लगी आग, मचान हुआ जलकर खाक.
सिमडेगा : पुआल के मचान में लगी आग किसान के सामने मवेशी के पेट भरने की चिंता सताने लगी। शनिवार को रानीकुदर मे पुआल के मचान में लगी आग की खबर तेजी से गांव में फैल गई। खबर के फैलते ही गांव के लोग दूर से खड़े होकर जलते पुआल के मचान को विवश होकर देखते रहे। वही पुआल मचान के मालिक बहुरा लोहरा को भी उनके पुआल की मचान में आग लग जाने की सूचना ग्रामीणों ने दी।
बहुरा लोहरा के पुआल के मचान मे आग लगने से पुआल मचान समेत जलकर खाक हो गयी। बहुरा लोहरा सूचना मिलने पर घर पहुंच अपने पुआल के मचान को देखा जो पूरी तरह से पुआल सम़ेत जलकर खाक हो गई थी। मचान को देखते हुए पशुओं के लिए चारा की संकट की चिंता सताने लगी । बहुरा ने कहा कि उनके पास काफी मवेशी है जिससे वे कृषि कार्य किया करते हैं। अब उनके पेट भरने के लिए वह चारा कहां से लाएंगे मचान में रखे इन्हीं पुआल से मवेशियों का पेट सालों भर किसी तरह से भर जाया करता था।
ग्रामीण बालकरण इंदवार ने कहा कि पुआल व मचान में आग लगना समझ से परे है । मचान काफी ऊंचाई पर है फिर भी आग लगना समझ से परे है। बहुरा ने कहा कि वह अपने मवेशियों के लिए पुआल को मचान में रख साल भर तक पशुओं को खिलाते थे अब मचान में आग लग जाने से मवेशियों के पेट भरने की समस्या हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार मचान में आग लगी की घटना से 100 मन से ज्यादा पुआल जलकर खाक हो गई है।
सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह