एक मुर्गे के लिए बस में लगा दी आग, एक व्यक्ति की जलकर मौत.
Team Drishti.
रांची : धीरे धीरे इंसान के अंदर से इंसानियत खत्म होते जा रहा है, ऐसा ही एक माजरा सोमवार को देखने को मिला. नामकुम थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के पास स्थित राधाकृष्ण मंदिर करीब जेएच 01पी1969 बस को रविवार की देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई थी. बस पूरी तरह जलकर राख हो गयी. अफसोस की बात यह है कि उस बस में एक युवक भी सोया हुआ था जो उसी बस में जलकर उसकी मृत्यु हो गई. सोमवार की सुबह जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई, तो उन्होंने नामकुम थाना को सूचना दिया. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पता चला कि बस में देर रात में ही आग लगा दी गई थी और इस बस में एक व्यक्ति सोया हुआ था उस व्यक्ति की पहचान रामजी साहू के रूप में हुई.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम , डीएसपी मुख्यालय 1 नीरज कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे तफ्सील से छानबीन की. तभी शाम होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन की और उन्हें सूचित किया जिसके आधार पर सिद्रोल से एक राजूराम नामक युवक की गिरफ्तारी हुई. पुलिस के पूछताछ में राजूराम ने बताया कि हटिया रेलवे स्टेशन के रहने वाले भादो मुंडा ने अपना बस जावेद को देखरेख में चलाने के लिए दिया था. यह बस बुंडू थाना क्षेत्र के किसी स्कूल के लिए चलाई जाती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन में यह बस पिछले लगभग 6 महीना से बंद था और झाड़ी के पास खड़ी थी. राजूराम ने हत्या करनें का कारण बताया कि विगत महीनों जावेद की पत्नी कैंसर से पीड़ित थी, वह काफी परेशानी में थे, उसकी परेशानी को देखकर उन्होंने अपने सास से ईलाज के लिए एक लाख रुपया कर्ज लिया, जिसका वह टाटा मैजिक चलाकर हर महीने ₹6000 देकर ब्याज दिया करता था. लेकिन एक दिन राजूराम को मुर्गा खाने का मन हुआ तो अपने ससुर जावेद से मुर्गा मांगा, लेकिन उन्होंने मुर्गा नहीं दिया, जबकि जावेद के पास कई मुर्गा और मुर्गियां थी । इस बात का गुस्सा राजू को लग गया कि हमने एक लाख रुपये ब्याज में लेकर जावेद की पत्नी का ईलाज कराया और मैंने एक मुर्गा मांगा तो उसने नहीं दी. इस बात को लेकर राजूराम समय-समय पर रात में जावेद से झगड़ा करता था और मुर्गा का ही जिक्र करता था.
रविवार के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ. राजूराम मुर्गा को लेकर झगड़ा हुआ. जिसमें जावेद और उसके परिवार के लोगों ने राजूराम को मारपीट कर दिया. इस बात में गुस्सा में आकर राजूराम ने देर रात को बस में आग लगा दी. आग लगाने के बाद वह भाग गया. डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा के सूचना के आधार पर मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 10 घंटे के अंदर ही आरोपी को नामकुम थाना क्षेत्र के सिद्रोल से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक का नाम राजूराम है और वह जावेद का दामाद है. मुर्गे के लिए दोनों में झगड़ा हुआ करता था, इसी का गुस्सा में उसने बस में आग लगा दिया जिसमें एक व्यक्ति जो हमेशा शराब के नशे में रहता था और बस में जाकर सो जाता था उसकी बस के अंदर ही मौत हो गई. पुलिस राजूराम को गिरफ्तार कर लिया है और मंगलवार को उसे जेल भेज दिया जाएगा.