20251015 165938

चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा एचआईवी संक्रमित खून; बाबूलाल मरांडी ने कहा- राज्य संपोषित हत्या का प्रयास

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित पांच मासूम बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बाबूलाल मरांडी ने इसे सरासर लापरवाही नहीं, बल्कि राज्य प्रायोजित हत्या का प्रयास करार दिया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निष्क्रिय एवं अयोग्य स्वास्थ्य मंत्री को हटाने की मांग की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अस्पताल में इन बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाया गया, जिसके बाद सभी बच्चे एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। यदि इन मासूमों की भविष्य में मौत हो जाती है, तो यह मात्र लापरवाही नहीं, बल्कि राज्य प्रायोजित हत्या (State-Sponsored Murder) कहलाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यह घटना पूरे स्वास्थ्य तंत्र की विफलता और सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करती है।

उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, यह सवाल केवल डॉक्टरों या तकनीशियनों का नहीं है। डॉक्टरों को निलंबित करना पर्याप्त नहीं है। झारखंड को उसके सबसे अयोग्य, निष्क्रिय और अक्षम स्वास्थ्य मंत्री से निजात दिलाएं और एक जिम्मेदार एवं संवेदनशील मंत्री नियुक्त करें।”

बाबूलाल मरांडी ने जोर देकर कहा कि बच्चों की जिंदगी के साथ हुआ यह खिलवाड़ माफी से नहीं, बल्कि सख्त जवाबदेही से ही सुधरेगा। उन्होंने सरकार से तत्काल जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Share via
Send this to a friend