20201117 212742

पांच लाख रुपए का इनामी टीएसपीसी सब जोनल कमांडर हथियार समेत गिरफ्तार.

चतरा, चंद्रेश शर्मा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चतरा : चतरा पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है। जिले के अति नक्सल प्रभावित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर- कुंदा पथ पर स्थित भंगिया गांव से आज पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के एक दुर्दांत उग्रवादी तथा झारखंड सरकार द्वारा घोषित पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली सब जोनल कमांडर कृष्णा गंझू को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया।

चतरा एसपी ऋषभ झा ने आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर उक्त नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर एक 315 बोर का राइफल,एक कन्ट्री मेड देशी रिवाल्वर समेत पांच जिंदा कारतूस भी उसके पास से बरामद कर लिए गए। एसपी ने आगे बताया कि चतरा के अलावे पलामू तथा लातेहार समेत अन्य जिलों के थानों में भी इस पर कई दुर्दांत मामले दर्ज है। वहीं पुलिस इस उग्रवादी की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है।

Share via
Send this to a friend