20201022 160949

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का खो चुका है संतुलन : प्रदेश कांग्रेस

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राँची : केंद्र ने विधुत मद की राशि 1417.5 करोड़ रु की राशि जो काटी गयी है उसको लेकर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर केंद्र सरकार पर भड़ास निकाली. उन्होनें कहा प्रदेश का जो कोयले की रॉयल्टी, GST बकाया है कम से कम उसमे से 1000 करोड़ रु तो राज्य सरकार को दे देते, ताकि प्रदेश में विकास योजनाओं को गति मिलती और प्रदेश सरकार नई योजनाओं को शुरू कर सके. उन्होनें कहा झारखण्ड से ज्यादा का बकाया दूसरे कई राज्य सरकारों के पास है पर उन राज्यो का पैसा क्यों नही काटा गया.

राजेश ठाकुर नें केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र का जो रवैया प्रदेश सरकार के साथ रहा है इससे लागता है कि वो राज्य सरकार को तंग और अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है, वही प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक वाद – विवाद पर उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री का संतुलन खो चुके हैं, मुख्यमंत्री रहते हुए भी इनका संतुलन खो चुका था.

Share via
Send this to a friend