झारखंड के जामताड़ा में फिर धराये चार साइबर क्रिमिनल्स.
Team Drishti,
जामताड़ा : देश के साइबर क्राइम की राजधानी कही जाने वाली झारखंड के जामताड़ा में आज चार क्रिमिनल पुलिस के हत्थे चढ़े. ये चारों क्रिमिनल रंगे हाथ उस वक्त दबोचे गये जब ये मोबाइल के जरिये ठगी का धंधा करने में मशगूल थे.
गौरतलब है कि, जामताड़ा साइबर क्राइम के जरिये देश दुनिया में जाना जाता है. यहां के साइबर क्रिमिनल अपने तरीके से देश विदेश के लाखों लोगों का बैंक एकाउंट खाली कर चुके हैं. झारखंड पुलिस के लिए ये जगह किसी सिर दर्द से कम नहीं. फिलहाल , चार साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर पुलिस थोड़ी सुकून में है.
ये चारों साइबर अपराधी मोहड़ा और शहरपुरा गांव के रहनेवाले हैं. पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इनके पास से 8 मोबाइल और 15 सिम कार्ड बरामद की गई है. गिरफ्तार इन चारों साइबर अपराधियों को मीडिया के सामने प्रस्तुत करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार जामताड़ा जिले में लगातार साइबर की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी दबिश बढ़ा दिया है और लगातार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. बता दें कि ये साइबर अपराधी खुद को बैंक मैनेजर बता कर लोगों को ठगने का काम करते थे.