झारखण्ड में आज से 18+ के लोगों को निःशुल्क टीकाकरण शुरू हुआ.
राँची : झारखण्ड में आज से 18+ के लोगों को निःशुल्क टीकाकरण शुरू हुआ। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने श्री कृष्ण लोक प्रशाशन संस्थान स्थित टीका केंद्र में 18 साल से ज्यादा उम्र के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे। 18+ टीकाकरण का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमन्त्री ने बोलते हुए कहा कि सरकार ने 1प्रदेश के युवाओं के लिए निःशुल्क टीकाकरण प्रारंभ किया है। प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार इस टीके को आप अपने परिवार के सुरक्षा कवच के रूप में ले सकते हैं।
आपको बतादें कि राज्य सरकार ने 14 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर हर स्तर पर मुकम्मल व्यवस्था की है। अभी तक राज्य के 18-44 आयुवर्ग में लगभग 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रांची बोकारो सहित कुछ अन्य शहरी क्षेत्रों में लोगों में टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है।
वही राज्य सरकार के स्टॉक में को-वैक्सीन की 1,34,400 और कोवीशील्ड की 1, 00, 000 डोज उपलब्ध है। ये सभी वैक्सीन राज्यवासियों को निःशुल्क दिये जायेंगे।