छात्रा की गैंगरेप के बाद गला घोट कर हत्या
Anchor:. दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भालसुमर पंचायत के ठाड़ी गांव की एक छात्रा की गैंगरेप के बाद गला घोट कर हत्या कर दी गई l घटना शुक्रवार को दिन के 12 बजे की है l
छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए सुबह 7.30 अपने गांव से ढाई किलोमीटर दूर साइकिल से धर्मपुर सिंदुरिया गई थी जहां से लौटने के क्रम में पहले से घात लगाए युवकों ने छात्रा को रोका । छात्रा के विरोध करने के बाबजूद उसे जबरन पलाश के झाड़ी में ले गए जहां जबरन उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया गया। पकड़े जाने के डर से दुष्कर्मियों ने पीड़िता की गला घोट कर हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी सुदर्शन मंडल और एसपी अम्बर लकड़ा घटनास्थल पर पहुंचे ।स्वान दस्ता और टेक्निकल सेल की मदद से देर रात्रि गांव से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया ।डीआईजी ने घटना की पुष्टि करते हुए की जल्द ही रेप कांड का खुलासा कर दिया जाएगा ।साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाओ से बचने के लिए समाज मे अवेर्नेस कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की घटना फिर ना हो।इधर मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने रामगढ़ थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया ।
दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्राअपने घर वापस नहीं लौटी तो उसके पिता उसे खोजने निकले थोड़ी दूर जाने के बाद ठाढी गांव के काली मंदिर के पास युवती की साइकिल देख पिता को कुछ शक हुआ तो उसने बेटी को पुकारना शुरू किया। किसी तरह की आवाज नही मिलने पर जब वह पलाश के झाड़ी के अंदर खोजने गया तो उसके होश उड गए अर्धनग्न अवस्था मे बेटी मरी पडी थी। मृतका के पिता के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए तथा शव को झाड़ी से निकालकर सड़क पर लाने के बाद पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद रामगढ़ थाना प्रभारी राजीव प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं छात्रा का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया।
मृतिका पांच बहनो में सबसे बडी थी और पढ़ने में काफी होशियार थी l गरीब किसान परिवार से होने के बावजूद पिता ने रामगढ के संत पीटर स्कूल में 5 वी कक्षा में नाम लिखवाया था लाँक डाउन के दौरान स्कूल बंद हो जाने के बावजूद भी उसने पढना नही छोडा था l वह प्रतिदिन 3 किमी साईकिल से दूरी तय कर सिंदूरिया कोचिंग क्लास करने जाया करती थी बेटी के साथ हुई विभस्त घटना के बाद मृतका की मां तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।