गढ़वा उपायुक्त की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता (SCA) योजना की बैठक हुई संपन्न
वि के पांडेय / गढ़वा
आज उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) योजना के तहत चयनित योजनाओं के अलावा अन्य योजनाओं के चयन व अनुमोदन हेतु बैठक की गई। बैठक में आम जनों के हित व आवश्यकता के मद्देनजर विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई तथा उसके अनुमोदन पर जिला स्तरीय गठित समिति के सदस्यों के द्वारा विचार- विमर्श किया।
मौके पर शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा प्रस्तावित योजनाओं, सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण, जल मिनार व चापाकल अधिष्ठापन समेत अन्य प्रस्तावों पर विचार किया गया। इसी क्रम में शिक्षा विभाग के द्वारा प्रस्तावित योजनाओं यथा पेयजल सुविधा हेतु 50 विद्यालयों में सोलर जल मीनार निर्माण व 107 विद्यालयों में वाइट बोर्ड उपलब्ध कराने के अनुमोदन पर विचार किया गया। वहीं समाज कल्याण विभाग से जिले के भंडरिया, रंका समेत अन्य प्रखंडों में 16 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण पर बात की गई। बैठक में बताया गया कि पूर्व में आरईओ को वन भूमि क्षेत्र में सड़क निर्माण की 4 योजनाओं को स्वीकृति दी गई थी, जिसमें से 3 योजनाओं में कार्य जारी है तथा एक योजना (कुल्ही पिकेट से बेहरा टोली के चैनेज में 75 मीटर में आरसीसी कलर्भट निर्माण) में वन विभाग से एनओसी प्राप्त नहीं हो पाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, ऐसे में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी डीएफओ से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने निर्देश देते हुए मदगडी- च में बूढ़ा पहाड़ के विस्थापित परिवारों के लिए पेयजल सुविधा हेतु चापानल अथवा जल मिनार की सुविधा मुहैया कराने की बात कही। वहीं कमांडेंट सीआरपीएफ के द्वारा कुल्ही कैंप के निकट के ग्रामों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ कराने पर भी चर्चा की गई, जिस पर उपायुक्त ने उक्त समस्या का समाधान विद्युत विभाग से कराने का निर्देश दिया। मौके पर सिंचाई हेतु पीटीजी, एससी, एसटी किसानों के लिए 200 यूनिट मिनी स्प्रिंकलर की व्यवस्था कराने पर भी बात की गई तथा ग्राम सभा से प्रस्ताव के उपरांत ही इसे स्वीकृति देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के सदस्यों में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी व हल्का कर्मचारी शामिल होंगे।
मौके पर उपायुक्त गढ़वा के अलावे पुलिस अधीक्षक गढ़वा, कमांडेंट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 172 बटालियन गढ़वा, जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।