Img 20201113 Wa0061

15 वित्त आयोग मद से प्राप्त राशि से ली जाने वाली योजनाओं से संबंधित बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न.

Garhwa, V K Pandey.

गढ़वा : 15 वित्त आयोग मद से प्राप्त राशि से ली जाने वाली योजनाओं से संबंधित बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में संपन्न हुआ। उक्त बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी जिला परिषद सदस्य एवं सभी प्रखंड प्रमुख को 15वें वित्त आयोग से जुड़े योजनाओं के चयन के विषय में जानकारी दी गई साथ ही इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों को आवंटित राशि से राशि का 75 प्रतिशत ग्राम पंचायत, 15 प्रतिशत की राशि ग्राम समिति एवं 10 प्रतिशत की राशि जिला परिषद को खर्च करने की बात कही गई। विदित हो कि 15 वे वित्त आयोग से प्राप्त राशि दो प्रकार की निधि में उपलब्ध कराई गई है इसमें पहला अनावद्ध निधि एवं तो दूसरा आवद्ध निधि से खर्च किया जाना है। बैठक में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गढ़वा के द्वारा बताया गया कि अनावद्ध मद से योजनाओं का आवश्यकता अनुसार क्रियान्वयन कराया जा सकता है परंतु आवद्ध मद से अनावद्ध की योजनाओं को नहीं कराया जा सकता।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा सह मास्टर ट्रेनर 15 वे वित्त आयोग के द्वारा पंचायत विकास योजना निर्माण से संबंधित विधिवत योजनाओं का चयन एवं निर्माण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं 15 वे वित्त आयोग के प्राप्त राशि से जो भी योजनाएं ली जाएंगी उसमें अधिकांशतः योजनाएं जल एवं जल संरक्षण से संबंधित साथ ही स्वच्छता आधारित योजनाएं हो इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही गई। उक्त संदर्भ में उन्होंने बताया कि पानी बचाओ एवं पानी पहुंचाओ की विचारधारा के साथ योजनाओं का चयन किया जाएगा एवं ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत ऐसी योजनाओं को ही शामिल किया जाएगा जो दो या तीन प्रखंडों से संबंधित हो व जनहित में उपयोगी हो।

जिला परिषद से ली जाने वाली योजनाएं ओएसआर (ऑन सोर्स रेवेन्यू) पर आधारित होंगे साथ ही बड़ी योजनाओं का चयन किया जाएगा। अनावद्ध निधि में सड़क, नाली, पुल पुलिया, सरकारी विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्रों में पहले से पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने पर जल मीनार अथवा पेयजल हेतु अन्य स्रोतों की व्यवस्था की जा सकती है। विद्यालय का सुदृढ़ीकरण एवं खेल का मैदान से संबंधित योजनाओं को भी लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्नान घाट, धुलाई घाट, नल जल, सोख्ता गड्ढा आदि का भी चयन इसके अंतर्गत किया जा सकता है। आंगनवाड़ी केंद्रों में सुदृढ़ीकरण शौचालय मरम्मती, चापाकल मरम्मती का भी कार्य कराया जा सकता है। जिला परिषद से सामुदायिक शौचालय, विवाह मंडप, श्मशान घाट शेड के निर्माण से संबंधित योजनाएं भी ली जा सकती हैं। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा के द्वारा बताया गया कि वैसे चापाकल जो खराब पड़े हुए हैं उनको सूचीबद्ध कर के जिला परिषद सदस्य प्रमुख के द्वारा उपलब्ध कराया जाए, सभी चापाकल की मरम्मती चापाकल कर्मी के द्वारा करा दिया जाएगा। जल जीवन मिशन सरकार की बहुयामी योजना है ऐसे में जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ही योजनाओं का चयन किया जाए ताकि जल चक्र को कायम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि इस मद से सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु भी योजनाएं दी जा सकती हैं परंतु इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण वैसे स्थान पर हो जहां की जल का स्रोत पहले से उपलब्ध हो। नल जल घर-घर की व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए ताकि सरकार के मिशन को सक्रिय किया जा सके। किसी भी धार्मिक स्थल अथवा तोरण द्वार का निर्माण कार्य इसमें नहीं कराया जाएगा। 15 वे वित्त की राशि से वाहन, एयर कंडीशनर एवं इस प्रकार के अन्य सामग्रियों का क्रय करना प्रतिबंधित है। साथ ही 15 वे वित्त की राशि से किसी प्रकार का वेतन भुगतान या आकस्मिक भुगतान नहीं किया जाएगा। बैठक में सभी जिला परिषद सदस्य एवं प्रमुख को बताया गया कि 15 वे वित्त आयोग से संबंधित मार्गदर्शिका को अवश्य अध्ययन करें जिससे योजनाओं से जुड़ी बारीकियां स्पष्ट हो जाएंगी।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गढ़वा के अलावे जिला परिषद अध्यक्ष गढ़वा, जिला परिषद उपाध्यक्ष गढ़वा, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गढ़वा, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गढ़वा, जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गढ़वा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा गढ़वा, जिला गव्य विकास पदाधिकारी गढ़वा, जिला पशुपालन पदाधिकारी गढ़वा, जिला सहकारिता पदाधिकारी गढ़वा, असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा, जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा, जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा, जिला मत्स्य पदाधिकारी गढ़वा,कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल गढ़वा, कार्यपालक अभियंता जल पथ प्रमंडल गढ़वा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग गढ़वा समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via