20250731 180445

श्री राधा कृष्ण मंदिर पुंदाग में पांच दिवसीय श्री कृष्ण बीतक कथा का भव्य समापन

रांची : पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय श्री कृष्ण बीतक कथा का समापन भक्ति और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण माहौल में हुआ। संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज के सानिध्य में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस संगीतमय कथा में विदुषी साध्वी मीणा महाराज ने स्वामी महामती प्राणनाथ और राजा छत्रसाल के ऐतिहासिक मिलन का हृदयस्पर्शी चित्रण किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

साध्वी जी ने अपने प्रभावशाली कथावाचन में इस मिलन को धर्म, कर्म, भक्ति और शक्ति के संगम का प्रतीक बताया। उन्होंने स्वामी जी द्वारा राजा छत्रसाल को आत्मज्ञान और धर्म युद्ध के लिए प्रेरित करने के प्रसंग को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इसके साथ ही श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर गीता के उपदेशों तक के प्रसंगों को मार्मिकता के साथ सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

कथा के दौरान साध्वी पूर्णा महाराज के सुमधुर भजनों जैसे *“श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम”* ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर परिसर दीपों की रोशनी और श्रीकृष्ण संकीर्तन से गुंजायमान रहा।

ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा, “झारखंड के सबसे बड़े श्री राधा कृष्ण मंदिर में यह आयोजन भक्ति, ज्ञान और सेवा का अनुपम संगम था, जो शहरवासियों के लिए अविस्मरणीय बन गया।”

आयोजन में ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज चौधरी, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष किशन साबू, अग्रवाल सभा के सह मंत्री निर्मल बुधिया, श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और भक्तगण उपस्थित थे।

Share via
Send this to a friend