झारखंड में गुटखा और पान मसाले पर बैन, खाने या बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गोदाम होंगे सील।
झारखंड में गुटखा और पान मसाले पर बैन, खाने या बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गोदाम होंगे सील।


रांची:झारखंड सरकार ने प्रदेश में गुटखा और पान मसाले की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं युवाओं को मरते नहीं देख सकता हूं।
झारखंड सरकार ने प्रदेश में गुटखा और पान मसाले की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस बड़े फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वस्थ झारखंड के सपने को साकार करने के लिए यह कठोर कदम उठाया गया है. यह प्रतिबंध केवल एक नियम नहीं, बल्कि झारखंड के युवाओं को नशे की जकड़ से बचाने की क्रांतिकारी पहल है.
वहीं गुटखा पर प्रतिबंध होने के झारखंड चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा मैं सरकार की इस फैसला का दिल से स्वागत करता हूं लेकिन कहीं ये बैन भी प्लास्टिक बंद की तरह सिर्फ कागजों में ही न रह जाए धरातल पर आज भी लोग प्लास्टिक का उपयोग जमकर हो रहा है पूरे प्रदेश में सरकार पूरी तरह बंद करने में नाकाम रही है
गुटखा बैन सरकार आनन फानन में करने का निर्णय लिया है जो बिजनेस से जुड़े हुए लोग उन्हें समय दें ताकि वो अपने स्टॉक माल को खफा सके। आम जनता ने कहा सरकार गुटखा तो बंद कर दी लेकिन न खाने वाले रुकेंगे ना बेचने वाले क्योंकि प्लास्टिक भी तो बंद है लेकिन प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है।








