हजारीबाग: सूरज राणा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार, तलवार-बेसबॉल बैट बरामद
हजारीबाग: सूरज राणा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार, तलवार-बेसबॉल बैट बरामद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हजारीबाग, 12 जनवरी : झारखंड के हजारीबाग जिले में नए साल की रात डीजे के तेज़ म्यूजिक को लेकर हुए विवाद ने हिंसक विवाद और हत्या मामले में 8 लोगो को गिरफ्तार किया है । जाहिर है लोहसिंघना थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी चौक के पास 1 जनवरी 2026 की रात मडई खुर्द निवासी 30 वर्षीय सूरज कुमार राणा की तलवार और लाठी-डंडों से निर्मम हत्या कर दी गई थी ।
इस मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को भी अरेस्ट किया गया है।
घटना का विवरणनए साल के जश्न के दौरान कोलघट्टी क्षेत्र में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने बदले की भावना से सूरज राणा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए कुलदीप सोनी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूरज राणा, जो पेशे से टाइल्स-मार्बल मिस्त्री थे और परिवार के इकलौते कमाने वाले थे, की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैला और सैकड़ों लोगों ने शव लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया था।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। SIT ने दिल्ली, नोएडा, रांची, रामगढ़, भिलाई और अन्य स्थानों पर व्यापक छापेमारी की।मुख्य आरोपी राहुल कुमार, रोशन कुमार और दीपक कुमार को नोएडा सेक्टर-126 से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को बड़कागांव थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव से दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं: राहुल कुमार यादव, रोशन यादव, दीपक यादव उर्फ दीपक कुमार, सोनू कुमार उर्फ सोनू साह/विजय, राहुल कुमार उर्फ लोलो, अमन कुमार उर्फ रोहन, मुकेश कुमार यादव।
हत्या में प्रयुक्त खून से सनी तलवार और बेसबॉल बैट भी बरामद किए गए।
सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखते हुए कहा है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

















