20251104 082124

श्री रामरेखा धाम को राजकीय महोत्सव का दर्जा देना हेमंत सरकार का ऐतिहासिक निर्णय: विधायक भूषण बाड़ा

शंभू कुमार सिंह 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा विधायक सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूषण बाड़ा ने प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं और आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने राज्य की महागठबंधन सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री रामरेखा धाम को राजकीय महोत्सव का दर्जा देना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ऐतिहासिक कार्य है, जिससे यह स्थल अब झारखंड के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों में शुमार होगा।

विधायक ने कहा कि इस फैसले से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर खुलेंगे। यह निर्णय न केवल धार्मिक आस्था का सम्मान है, बल्कि सिमडेगा जिले की सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन संभावनाओं को नई दिशा देगा।

धर्म नहीं, आस्था का सम्मान करती है सरकार: बाड़ा

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने यह साबित किया है कि वह धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करती, बल्कि हर धर्म और संस्कृति के सम्मान में समान रूप से कार्य करती है। उन्होंने कहा कि “भगवान श्रीराम के नाम पर वोट मांगने वालों को यह संदेश है कि धर्म किसी की राजनीति का साधन नहीं होना चाहिए। सरकार का कार्य समाज और आस्था दोनों का संतुलित विकास करना है।”

रामरेखा धाम को मिल रहा विकास का नया स्वरूप

विधायक ने बताया कि वे लंबे समय से श्री रामरेखा धाम के समग्र विकास की मांग करते रहे हैं। सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए बीरू से रामरेखा धाम तक सड़क निर्माण, डाक बंगला और अतिथिशाला का निर्माण कराया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सरकार की दूरदर्शी सोच के कारण अब यह धाम एक उभरता हुआ धार्मिक और सांस्कृतिक तीर्थ स्थल बन गया है।

देशभर के कलाकार करेंगे प्रस्तुति

भूषण बाड़ा ने बताया कि इस बार के राजकीय रामरेखा महोत्सव में कई नामचीन कलाकार प्रस्तुति देंगे। इनमें भजन सम्राट शाहनवाज़ अख्तर, पूजा चटर्जी, शालिनी दुबे, रवींद्र जोशी, राधा श्रीवास्तव, पद्मश्री मुकुंद नायक और जगदीश बड़ाईक जैसे कलाकार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि “यह केवल शुरुआत है। आने वाले वर्षों में हर साल राजकीय खर्च पर देश के नामी कलाकार यहां प्रस्तुति देंगे।”

भाजपा पर साधा निशाना

विधायक बाड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने धर्म और भगवान के नाम पर सिर्फ घोषणाएँ कीं, जबकि महागठबंधन सरकार ने धरातल पर काम कर दिखाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 25 करोड़ रुपये की घोषणा की थी, लेकिन आज तक उसका कोई अता-पता नहीं है। वहीं रघुवर दास सरकार ने भी 2016 में कई वादे किए, पर कोई भी पूरे नहीं हुए।

श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि

विधायक ने बताया कि जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा और यातायात की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे शांति, श्रद्धा और सद्भाव के साथ महोत्सव में भाग लें और भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारें।

Share via
Send this to a friend