HEMANT SOREN

HEMANT SOREN: डुमरी उपचुनाव के दौरान बीजेपी ED का दुरुपयोग कर हेमंत सोरेन को प्रचार करने से रोकने में लगी हैं। चुनाव परचार के दौरान हेमंत सोरेन का गंभीर आरोप

 

 

HEMANT SOREN: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इनदिनों पूरा जोर डुमरी विधानसभा के उप चुनाव में लगा दिया है उन्होंने डुमरी में चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष को खूब आडे हांथो लिया उन्होंने कहा की जबसे हमारी सरकार बनी है, तभी से बीजेपी समेत विपक्ष के लोग साजिश रच सरकार गिराने और सरकार को अस्थिर करने में लगे हुए हैं। कभी विधायक खरीद-फरोख्त करते हैं तो कभी विधायकों की सदस्यता छीनने में लगे रहते हैं। अब जब डुमरी में उपचुनाव हो रहा है तो सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर मुझे चुनाव प्रचार से रोकने में लगे हैं। मुख्यमंत्री चंद्रपुरा के तेलो में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इंडिया की उम्मीदवार मंत्री बेबी देवी के पक्ष में मतदान की अपील की।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं से कहा कि चूल्हा प्रमुख के नाम पर जो लिफाफा मिल रहा है उसे रख लें। हमलोग विधायक के लिए नहीं मंत्री के लिए वोट मांग रहे हैं।मुख्यमंत्री ने प्रदेश की पूर्व की एनडीए सरकारों पर हमला बोला। कहा कि डबल इंजन की सरकार ने दोनों हाथों से झारखंड को लूटा। ओबीसी आरक्षण सत्ताईस से चौदह फीसदी कर दिया। वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब की लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म कर हिटलरशाही व्यवस्था लागू करने की तैयारी की जा रही है। सभा को मंत्री बेबी देवी, बादल , सत्यानंद भोक्ता आदि ने भी संबोधित किया।

उधर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए हेमंत सोरेन को घेरा संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल ने सोरेन को घेरा उन्होंने कहा की संताल बिल्डर्स कंपनी पर सरकार एक्शन क्यों नहीं लेती जब सब कुछ मालूम है तो सरकार उस कंपनी की सम्पति जब्त कर ले। मरांडी ने कहा कि संताल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर ओछी राजनीति करना झामुमो बंद करे। हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं, सरकार को तुरंत मामला दर्ज करके कंपनी की अवैध संपत्ति को जब्त करे। सरकार को तुरंत मामला दर्ज करते हुए उस कंपनी द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को जब्त करनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via