20250803 091230

रांची में सहजानंद चौक के पास बिल्डिंग में भीषण आग, दो दुकानें जलकर राख

रांची में सहजानंद चौक के पास बिल्डिंग में भीषण आग, दो दुकानें जलकर राख

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची:  रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में सहजानंद चौक के नजदीक रविवार सुबह एक बिल्डिंग में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की कुछ ही पलों में बिल्ड़िंग को काफी नुकसान हो गया। । यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई, जिसमें बिल्डिंग की निचली मंजिल पर स्थित दो स्टेशनरी दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गईं और ऊपरी मंजिल पर बने मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग भी कुछ न बचा सके। ऊपरी मंजिल पर रह रहे लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए। आग से पास की एक अन्य इमारत को भी नुकसान हुआ।

सूचना मिलते ही अरगोड़ा पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अरगोड़ा थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को इसका कारण माना जा रहा है।

इमारत के मालिक ने बताया कि इस आग से उनका सब कुछ बर्बाद हो गया। स्थानीय लोगों ने भी घटना पर दुख जताया और प्रशासन से प्रभावित दुकानदारों की मदद की मांग की। पुलिस और प्रशासन मामले की गहन जांच में जुटे हैं।

Share via
Send this to a friend