20251122 190927

IITF 2025: झारखंड पवेलियन बना राष्ट्रीय आकर्षण, माइनिंग टूरिज्म और पतरातू वैली की वर्चुअल रियलिटी ने लूटी महफिल

नई दिल्ली : भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) द्वारा आयोजित 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF 2025) में इस बार फोकस स्टेट झारखंड अपने अनोखे “माइनिंग टूरिज्म” मॉडल और आधुनिक तकनीक से सजे पवेलियन के साथ सुर्खियों में छाया हुआ है। शनिवार को प्रगति मैदान स्थित झारखंड पवेलियन में देश-विदेश से आए हजारों आगंतुकों की भारी भीड़ देखी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देश का पहला “माइनिंग टूरिज्म” मॉडल बना सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

झारखंड सरकार की यह अनूठी पहल देश में अपनी तरह का पहला प्रयास है। इसमें पर्यटक प्रशिक्षित गाइड के साथ सक्रिय कोयला खदानों का सुरक्षित भ्रमण कर सकते हैं और अत्याधुनिक खनन मशीनों का लाइव संचालन, सुरक्षित एवं पर्यावरण-अनुकूल खनन तकनीकें, कोयला से ऊर्जा उत्पादन की पूरी प्रक्रिया और देश की अर्थव्यवस्था में झारखंड की महत्वपूर्ण भूमिका जान-देख सकते हैं। आगंतुकों ने इसे “शिक्षा के साथ रोमांच” का बेहतरीन मिश्रण बताया।

वर्चुअल रियलिटी से झारखंड के खूबसूरत स्थलों की सैर

पवेलियन में लगाए गए VR (वर्चुअल रियलिटी) सेटअप के जरिए दर्शक मिनटों में झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कर रहे हैं जिनमें पतरातू वैली की हरी-भरी वादियां और विशाल झील, नेतरहाट का सूर्योदय-सूर्यास्त, एशिया के सबसे घने साल वनों में शुमार सारंडा फॉरेस्ट, बेतला नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का रोमांच और चांडिल डैम और पारसनाथ हिल की ऊंचाइयां शामिल है।

खास तौर पर पतरातू वैली का VR एक्सपीरियंस सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। झारखंड सरकार द्वारा यहां विकसित व्यू पॉइंट, कैफेटेरिया, बोटिंग और मनोरंजन सुविधाएं पर्यटकों को वास्तविक यात्रा के लिए प्रेरित कर रही हैं।

आध्यात्मिक धरोहर भी आकर्षण का केंद्र

पवेलियन में झारखंड की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत को भी खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है जिसमें विश्व प्रसिद्ध बैद्यनाथ धाम (देवघर) 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक, शक्तिपीठ हृदयपीठ (माता सती का हृदय गिरने का स्थान), श्री बंशीधर मंदिर में 1280 किलोग्राम शुद्ध सोने से बनी भगवान श्रीकृष्ण की दुर्लभ प्रतिमा शामिल है।

झारखंड – उभरता हुआ पर्यटन हब

राज्य सरकार के बुनियादी ढांचा विकास, सांस्कृतिक संरक्षण, स्थानीय समुदाय की भागीदारी और आक्रामक पर्यटन प्रमोशन के कारण झारखंड तेजी से देश के टॉप टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। IITF 2025 में मिल रही भारी प्रतिक्रिया इस बात का जीता-जागता सबूत है।

आगंतुकों का कहना है “झारखंड को हम सिर्फ कोयला और खदानों के लिए जानते थे, लेकिन यहां आकर पता चला कि यहां प्रकृति, संस्कृति और आध्यात्म का ऐसा अनोखा संगम है जो कहीं और देखने को नहीं मिलता।” भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर 2025 तक चलेगा। झारखंड पवेलियन हॉल नंबर 5 में स्थित है। अगर आप दिल्ली में हैं तो एक बार जरूर पधारें और झारखंड की नई तस्वीर देखें!

Share via
Send this to a friend