चतरा में शादीशुदा BDO ने ऐसा इश्क लड़ाया तो हो गई कुटाई.
चतरा : झारखंड के चतरा जिले के कुंदा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार राम गुरुवार को इश्क फरमाने एक घर में पहुंच गए और जबरदस्ती युवती का हाथ पकड़ कर उसे अपना पत्नी बताते हुए जबरन घर से बाहर निकालने लगे। फिर क्या था युवती के परिजनों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की जमकर धुनाई शुरू कर दी। पिटाई करते हुए उन्हें घर से बाहर निकाला। इतना ही नहीं बाहर में भी लात और घुंसा से धुनाई की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मामले की नजाकत को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। प्रखंड विकास पदाधिकारी को तुरंत अपनी सुरक्षा में लेकर उन्हें आवास तक पहुंचाया। दरअसल, बीडीओ श्रवन कुमार राम प्रखंड कार्यालय के नजदीक एक लड़की को दिल दे बैठे हैं। पिछले डेढ़ वर्षो से उसने बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। बीडीओ विवाहित हैं। युवती का कहना है कि पहली पत्नी के रहते, वह उसके साथ शादी नहीं कर सकती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार को बीडीओ युवती के घर पहुंचा और उसका हाथ पकड़कर अपने साथ बाहर लेकर जाने लगा। घर वालों ने विरोध किया, तो उसे अपनी पत्नी बताया। फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी।





