20250809 184645

ठेसुटोली में 25 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिली राहत

शंभू कुमार सिंह

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा: सिमडेगा जिले के केरसई प्रखंड अंतर्गत ठेसुटोली गांव में पिछले एक माह से खराब पड़े 25 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। रक्षा बंधन के अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता के प्रयासों से गांव में नया 25 केवीए ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया, जिससे ग्रामीणों में राहत की उम्मीद जगी है।

ट्रांसफार्मर का उद्घाटन गांव के पहान धीरू बैगा ने धूप-अगरबत्ती जलाकर और नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया। बिजली आपूर्ति बहाल होने से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

पूर्व सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने कहा कि भाजपा शासनकाल में खराब ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के भीतर बदल दिया जाता था, लेकिन वर्तमान गठबंधन सरकार में जनता को महीनों अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रणव कुमार मंडल, महामंत्री बुलेश्वर प्रसाद, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी गौतम कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, मनोज कुमार, शुभम कुमार, रवि प्रसाद, दीपक प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद और राधेश्याम प्रसाद सहित कई अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

Share via
Send this to a friend