भारतीय महिला ‘ए’ टीम ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को दिया शानदार तोहफा, ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को हराकर जीती वनडे सीरीज
ब्रिस्बेन : भारतीय महिला ‘ए’ क्रिकेट टीम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को दूसरे वनडे मैच में 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। यह ऐतिहासिक जीत भारत के लिए स्वतंत्रता दिवस का एक शानदार तोहफा बन गई, जिसने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर तिरंगे का परचम लहराया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मैच में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 265 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हीली ने 91 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि किम गार्थ ने 41 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से मिन्नू मणि ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, वहीं साइमा ठाकोर ने 2 विकेट हासिल किए।
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शैफाली वर्मा (4) और धारा गुज्जर (0) जल्दी आउट हो गईं, जिसके बाद टीम 83 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। लेकिन यस्तिका भाटिया (66), राधा यादव (60) और तनुजा कंवर (50) की शानदार अर्धशतकीय पारियों ने भारत को जीत की राह पर ला खड़ा किया। प्रेमा रावत (32) ने अंत में नाबाद रहकर टीम को 49.5 ओवर में 8 विकेट पर 266 रन तक पहुंचाया और 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
यस्तिका भाटिया दोनों मैचों में शीर्ष स्कोरर रहीं और विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ भारतीय महिला ‘ए’ टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली 50 ओवर की सीरीज जीत हासिल की, जिसे भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 17 अगस्त को खेला जाएगा।
कप्तान राधा यादव ने जीत के बाद कहा, “यह जीत हमारी टीम की मेहनत और एकजुटता का नतीजा है। स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को यह तोहफा देना हमारे लिए गर्व की बात है।” यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है, जो आगामी आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की तैयारियों को और मजबूती देता है।






