20210318 195957

कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर जांच.

राँची : कोरोना के बढ़ते संक्रमण की आशंका को देखते हुए रांची जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बढ़ा दी गयी है। उपायुक्त रांची के निदेशानुसार दुकानों/प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित केंद्र/राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 18 मार्च 2021 को अनुमण्डल पदाधिकारी रांची श्रीमती समीरा एस और कार्यपालक दंडाधिकारी श्री राकेश रंजन उरांव द्वारा रांची शहर में विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पदाधिकारियों द्वारा हरिओम टावर, न्यूक्लियस माॅल, अटल वेंडर मार्केट, सर्कुलर रोड के विभिन्न दुकानों की जांच की गयी। जांच के क्रम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुकानों को नोटिस देते हुए बंद करा दिया गया।

16 दुकानों/प्रतिष्ठानों को दिया गया नोटिस
जांच के क्रम में 16 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया। इन सभी दुकानों/प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया। न्यूक्लियस माॅल के 03, पंचवटी प्लाजा के 04, अटल वेंडर मार्केट के 03, हरिओम टावर के 03 और सर्कुलर रोड के 03 दुकानों को नोेटिस दिया गया। सभी को सख्त चेतावनी दी गयी कि भविष्य में दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के कार्रवाई की जायेगी।

अनुमण्डल पदाधिकारी रांची श्रीमती समीरा एस और कार्यपालक दंडाधिकारी श्री राकेश रंजन उरांव द्वारा सर्कुलर रोड पर लगाये विभिन्न मोबाइल एसेसरीज स्टाॅल और खोमचे वालों की भी जांच की गयी। सभी को मास्क के इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का उपयोग करने का निदेश दिया गया। आपको बतायें कि उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के निदेशानुसार कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर पूरे जिले में टीम बनाकर जांच की जा रही है। निर्देशों का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा संबंधित दुकानों/प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Share via
Share via