लखनऊ के नबाबों ने खेली शानदार पारी… हैदराबाद के निज़ाम को उसी के मैदान में पिलाया पानी
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में लखनऊ सुपरजायंटस ने पहली जीत दर्ज की। लखनऊ सुपरजायंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं के होमग्राउंड में 5 विकेट से हरा दिया। 34 रन देकर 4 विकेट लेने वाले शार्दूल ठाकुर प्लेयर आफ द मैच रहे।
लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पास, गृह मंत्री अमित शाह बोले – भारत कोई धर्मशाला नहीं है
राजीव गांधी स्टेडियम में लखनऊ ने बॉलिंग चुनी। हैदराबाद ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 47 और अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाए। लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। निकोलस पूरन ने 70 और मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए। हैदराबाद से कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए।