झारखंड कैडर के तीन IPS अधिकारियों का केंद्र में IG रैंक के लिए इंपैनलमेंट
झारखंड कैडर के तीन IPS अधिकारियों का केंद्र में IG रैंक के लिए इंपैनलमेंट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची: झारखंड कैडर के तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों ने केंद्र सरकार में इंस्पेक्टर जनरल (IG) रैंक के लिए इंपैनलमेंट हासिल कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। इनमें 2004 बैच के IPS अधिकारी अमोल वी. होमकर, प्रभात कुमार और 2005 बैच के IPS अधिकारी कुलदीप द्विवेदी शामिल हैं।
अमोल वी. होमकर, जो 2021 में झारखंड में IG (ऑपरेशंस) और IG (स्पेशल टास्क फोर्स) के रूप में कार्यरत थे, ने अपनी कुशलता और नेतृत्व क्षमता से यह मुकाम हासिल किया। प्रभात कुमार, जो IG (प्रोविजन) के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं, ने भी इस प्रतिष्ठित सूची में स्थान बनाया। वहीं, कुलदीप द्विवेदी, जो 2023 में ITBP में डिप्टी DIG के पद से CBI में DIG के रूप में नियुक्त हुए थे, ने भी IG रैंक के लिए इंपैनलमेंट प्राप्त किया।

















