हजारीबाग IT Raid : ढाई करोड़ कैश और 70 लाख के गहने सहित प्रोपटी के कागजात बरामद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Hazaribag IT Raid
हजारीबाग के बड़े व्यवसाई राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर पर आयकर विभाग की टीम के द्वारा पिछले 60 घंटों से जा रही छापेमारी अभियान अब पूरी हो चुकी है सूत्रों के अनुसार छापेमारी दल दिल्ली से हजारीबाग पहुंची थी और 1 सप्ताह से हजारीबाग के एक होटल में रुकी हुई थी जिसमें कुल 26 लोग शामिल थे छापेमारी के उपरांत दल के सदस्यों ने मीडिया के सामने विशेष खुलासा नहीं किया लेकिन ऑफ द रिकॉर्ड उन्होंने बताया कि दो करोड़ 30 लाख रुपए नगद ,70 लाख के जेवरात और जमीन के भारी मात्रा में दस्तावेज मिले हैं जिन पर नाम भी दर्ज हैं । दस्तावेज चूंकि अन्य भाषाओं में है इसलिए उसे पढ़ाने में काफी विलंब हुआ इसकी जांच के लिए सभी दस्तावेजों को आयकर विभाग की टीम ने जप्त कर लिया और अपने साथ पांच बैगों में भरकर सभी सामानों को ले गए हैं । उन्होंने यह भी बताया कि कोल लिंकेज एवं अन्य मामलों से व्यवसाई का कोई संबंध नहीं है यह मामला सिर्फ और सिर्फ टैक्स चोरी का है । हजारीबाग के आम आवाम के बीच जो चर्चाओं का बाजार गर्म था वह आज शाम से खत्म हो गई है । हजारीबाग के लोगों के लिए यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है और हजारीबाग के व्यवसायियों में इस कार्रवाई को लेकर काफी हड़कंप मचा हुआ है ।






