जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ 15 अपराधी पकड़े गए.
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को मिल बड़ी सफलता मिली है, जमशेदपुर पुलिस नें हथियार के साथ 15 अपराधियों को धर दबोचा है। पकड़े गए अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले में कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलत मिली हैं, पुलिस ने 15 अपराधियों को धर दबोचा है जो उड़ीसा, बिहार और झारखंड के हैं। वहीं पकड़े गए अपराधियों के पास से 17 देशी कट्टा, 5 पिस्टल ,76 कारतूस, एक इंडिगो कार, 1 स्कूटर के साथ अन्य सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधियों के द्वारा हत्या, रंगदारी जैसी कई घटना का अंजाम दिया गया हैं, साथ ही साथ शहर में वर्चस्व कायम रखना चाहते थे।

पकड़े गए सभी अपराधी मानगो के अमर नाथ गिरोह के लिए काम करते थे। पकड़े गए अपराधी शहर में हिंसक वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे, गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ा गया। पकड़े गए अपराधियों ने अपराध से जुड़ी अनेक घटनाओं और अन्य कांडों की जानकारी पुलिस को दी है।







