IMG 20210526 WA0081

जन मंच चलाएगा वैक्सीन के लिए जनजागरण अभियान : डॉ प्रणव कुमार बब्बू.

रांची : आज जन मंच-रांची रिवोल्ट की जनता सुरक्षा सप्ताह बढ़ाए जाने ब्लैक फंगस, और संभावित तीसरी लहर पर परिचर्चा हेतु ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई।आज की बैठक में खूंटी के वक्ता ने वहां के ग्रामीण में टेस्ट किट का अभाव और सरकारी नियम निर्देशों के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जाने की जानकारी दी । एक सदस्य ने आयुर्वेद के उपयोगी जानकारी सोते समय नाक में सरसो तेल डालने, सेंधा नमक हल्दी और फिटकरी मिलाकर गर्म पानी से गरारा करने की बात कही और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ सुविधा को मजबूत करने की ज़रूरत और योग प्राणायाम के स्वास्थ्य और जीवन पर सकारात्मकता के प्रभाव पर विचार रखे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आज बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा सरकार द्वारा जनता सुरक्षा सप्ताह को बढ़ाए जाने का जन मंच समर्थन करती है और इस लॉकडाउन से कोरोना के संक्रमण के रोकथाम में काफी मदद मिली। डॉ. बब्बू ने कहा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के निधन होने पर अंत्येष्ठि में आर्थिक सहयोग के कदम की सराहना होनी चाहिए मानवीयता के आधार हुई इस निर्णय पर कोई राजनीति नही होनी चाहिए, यह मानवीयता के आधार पर जन हित में लिया गया फ़ैसला है। डॉ. बब्बू ने जन मंच के माध्यम से सरकार को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड द्वारा देश में सर्वाधिक ऑक्सीजन सप्लाई किया गया इसके लिए सरकार की सराहना की जानी चाहिए साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन मिले इसके लिए व्यवस्था को सुगम बनाने पर सरकार विशेष ध्यान दे रही।

डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने जन मंच द्वारा सर्वसम्मति से लिए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सिन लेने के प्रति व्यापक जनजागरण अभियान चलाया जाएगा साथ ही साथ भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली खूंटी स्थित उलिहातू में जागरूकता अभियान चलाकर वहां स्थित ग्रामीणों को हर संभव मदद की जाएगी। डॉ. बब्बू ने बैठक के अंत में एनडीआरएफ की सराहना करते हुए कहा वर्तमान साइक्लोनिक तूफान को लेकर जिस सटीकता और तत्परता के साथ तैयारी की गई वह बेहद प्रसंशनीय है।

आज के बैठक में डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू, सूरज कुमार सिन्हा, राकेश रंजन बबलू, जयशंकर जयपुरियार, प्रिया मुंडा,सुजाता भगत, प्रीति सिन्हा, डॉ. रीना भारती, अनुपमा प्रसाद, कुमकुम गौड़,अजय वर्मा, मो.अनवर, नदीम अख़्तर, डॉ. अनल सिन्हा,दिनेश प्रसाद सिन्हा, मुकेश कंचन, सुकांतो मुखर्जी, सुजीत सिन्हा,आशीष चटर्जी, पंकज रे़, पंकज राज, अंशु, प्रमोद श्रीवास्तव समेत 40 लोगों ने अपने विचार रखे।

Share via
Send this to a friend