JHARKHAND: रामगढ़ SP व धनबाद SSP को शो कॉज जारी, गंभीर घटनाओं की सूचना पुलिस मुख्यालय को नहीं दी थी
Jharkhand
रामगढ़ SP व धनबाद SSP को शो कॉज जारी,
*रामगढ़ःपुलिस मुख्यालय ने 2 आईपीएस अधिकारियों को शो कॉज जारी किया है।* इन अधिकारियों में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार और रामगढ़ के एसएसपी पीयूष पांडे शामिल है। दोनों पर आरोप है की इन दोनों ने ही दो गंभीर घटनाओं की सूचना ना तो डीजी कंट्रोल को समय पर दी और ना ही पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारियों को। इसे लेकर ही तो खोज जारी किया गया है।
*झड़प की सूचना नहीं दी थी*
धनबाद एसएसपी के बारे में बताया जा रहा है कि 26 अक्टूबर 2022 को पुलिस मुख्यालय को सोशल मीडिया से पता चला था कि धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले में काली पूजा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें कई लोग घायल हुए थे लेकिन इस घटना की सूचना एसएसपी की तरफ से किसी सीनियर अधिकारी को नहीं दी गई थी।
*फायरिंग की घटना का पता नहीं चला थी*
*इधर रामगढ़ एसपी के बारे में कहा जा रहा है* कि 2 नवंबर को पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को पता चला कि रामगढ़ में अपराधियों ने केके कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर फायरिंग की है। जिसमें कंपनी के मैनेजर विजय धवन को गोली लग गई है लेकिन 2 घंटे बाद भी एसपी ने ना तो डीजी कंट्रोल रूम को यह सूचना दी थी और ना ही पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को।