Fb Img 1636258118639

दुमका जिले के हंसडीहा के दो भाइयों नीट में लहराया परचम डॉक्टर बन करेंगे देश की सेवा

अभिषेक कुमार “प्रफुल्ल”
दुमका (हंसडीहा):- मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में दुमका जिले के हंसडीहा के दो सगे भाइयों ने सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरान्वित किया है। हंसडीहा में कपड़ें की दुकान चलाने वाले राजेश कुमार के दोनों पुत्र पीयूष और सत्यम ने नीट में ऑल इंडिया रेंक प्राप्त किया है। सत्यम को कुल 635 अंक प्राप्त हुआ है। उसका जेनरल रैंक 6534 और ओबीसी रैंक 2320 हैं। जबकि पीयूष ने कुल 600 अंक मिला है। पीयूष का जेनरल रैंक 16888 और ओबीसी रैंक 6720 हैं। दोनों ही भाइयों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने शिक्षकों और परिजनों को दिया है। दोनों भाइयों ने बताया की डॉक्टर बनने के बाद वेलोग लोगों का ईलाज सेवा भाव से करेंगे।
दोनों ही भाइयों की प्रारंभिक शिक्षा हंसडीहा के ही एक प्राइवेट स्कूल से प्रारंभ हुई है। पीयूष ने मैट्रिक तक की पढ़ाई संत फ्रांसिस स्कूल से करने के बाद इंटर कोटा राजस्थान से किया। और वहीं से उसने मेडिकल की तैयारी भी की। उसे मैट्रिक में 95 प्रतिशत और इंटर में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ था। जबकि सत्यम ने सैनिक स्कूल तिलैया से मैट्रिक और दिल्ली से इंटर की परीक्षा पास की है।

आपके बता दें कि नीट 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया गया था। नीट के आंसर की 15 अक्टूबर को जारी किए जा चुके थे।नीट परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थी काफी समय से रिजल्ट जारी किए जाने के इंतजार में थे। इससे पहले कोरोना के कारण कई बार परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। नीट 2021 में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। नीट 2021 के लिए  देश भर में 3800 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक छात्र हुए शामिल थे। नीट या राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा देश की इकलौती प्रवेश परीक्षा है जिसके जरिए अंडरग्रेजुएट मेडिकल व डेंटल कोर्सों में प्रवेश मिलता है।

तस्वीर में माता पिता के साथ दोनों भाइयों ने दुमका (हंसडीहा)मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में हंसडीहा के दो सगे भाइयों ने सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरान्वित किया है। हंसडीहा में कपड़ें की दुकान चलाने वाले राजेश कुमार के दोनों पुत्र पीयूष और सत्यम ने नीट में ऑल इंडिया रेंक प्राप्त किया है। सत्यम को कुल 635 अंक प्राप्त हुआ है। उसका जेनरल रैंक 6534 और ओबीसी रैंक 2320 हैं। जबकि पीयूष ने कुल 600 अंक मिला है। पीयूष का जेनरल रैंक 16888 और ओबीसी रैंक 6720 हैं। दोनों ही भाइयों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने शिक्षकों और परिजनों को दिया है। दोनों भाइयों ने बताया की डॉक्टर बनने के बाद वेलोग लोगों का ईलाज सेवा भाव से करेंगे।
दोनों ही भाइयों की प्रारंभिक शिक्षा हंसडीहा के ही एक प्राइवेट स्कूल से प्रारंभ हुई है। पीयूष ने मैट्रिक तक की पढ़ाई संत फ्रांसिस स्कूल से करने के बाद इंटर कोटा राजस्थान से किया। और वहीं से उसने मेडिकल की तैयारी भी की। उसे मैट्रिक में 95 प्रतिशत और इंटर में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ था। जबकि सत्यम ने सैनिक स्कूल तिलैया से मैट्रिक और दिल्ली से इंटर की परीक्षा पास की है।
ये भी पढ़ें:-सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में हुआ भव्य कसम परेड का आयोजन -सेंटर के 145 नवप्रशिक्षित जवान भारतीय सेना के अभिन्न अंग बने, देश सेवा की शपथ लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via