6Vge7Nu8 Coronavirus Delhi November 2020 Pti

झारखण्ड में 24 घंटे में 16 कोरोना संक्रमित मिले, 13 सिर्फ रांची से !

झारखंड में आज भी काम संख्या में ही सही लेकिन कोरोना संक्रमितों की गिनती जारी है. प्रदेश के राजधानी रांची में भी लगातार संक्रमित मिल रहे हैं. शनिवार के दिन 24 घंटो में राजधानी रांची में 16 संक्रमित मिले है. जिनमें 13 लोग रांची के ही रहने वाले हैं. वही पूर्वी सिंहभूम से 02 और रामगढ़ से 01 संक्रमित मिले हैं. बड़ी बात ये है कि राज्य के बाकि 21जिलों से एक भी संक्रमित नहीं मिला है.
इन्हे भी पढ़े :-दुमका जिले के हंसडीहा के दो भाइयों नीट में लहराया परचम डॉक्टर बन करेंगे देश की सेवा
नये संक्रमित मरीजों को जोड़ने के बाद झारखंड में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 348864 हो गई है. जिसमे से 343586 लोग अब तक कोरोना को हरा कर पीछे छोड़ा हैं.वही दूसरी तरफ राज्य में अब तक कोरोना से कुल 5138 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बैरहाल ,आज भी राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 140 है. जिसमे राजधानी रांची में सबसे अधिक 73 सक्रिय मरीज मिले हैं. जिसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में 22 और रामगढ़ में 12 सक्रिय मरीज हैं. ऐसे में रविवार की सुबह तक राज्य के 13 जिलों में सक्रिय मरीज हैं. लेकिन अभी तक दस जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या कम है.इधर झारखण्ड में टीकाकरण भी ठीक गति से चल रहा है.राज्य में अभी तक 43.58 % लोगों को टीके लगे. राज्य में 4,82,42,624 डोज टीका देने का लक्ष्य है. शनिवार तक 2,10,23,281 डोज टीके दिया जा चुके हैं. शनिवार को राज्य में 51839 कोरोना के सैंपल टेस्ट किये गये थे.
इन्हे भी पढ़े :-सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में हुआ भव्य कसम परेड का आयोजन -सेंटर के 145 नवप्रशिक्षित जवान भारतीय सेना के अभिन्न अंग बने, देश सेवा की शपथ लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via