20241103 122300

झारखंड में UCC लागू होगा लेकिन इससे आदिवासी पूर्णतः बाहर रहेंगे : अमित शाह

BJP ने आज संकलप पत्र का जारी किया । यह संकल्प पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया । इस मौके पर उन्होंने कहा की गरीब कल्याण और देश की सुरक्षा आदिवासी रोटी बेटी माटी इस संकल्प पत्र में है
नई उम्मीद के साथ झारखंड की जनता के पास जा रहे हैं हम भ्रष्टाचार का उन्मूलन और विकास के रास्ते पर चलेंगे

उन्होंने कहा के संथाल परगना में आदिवासियों की संख्या कम हो रही है उनकी जमीन लूटी जा रही है
भारतीय जनता पार्टी माटी रोटी बेटी को सुरक्षित करने का नारा देने के साथ आगे बढ़ रही है कांग्रेस कभी पिछड़ा वर्ग को आगे ले जाना नहीं चाहती है

इस मौके पर अमित शाह ने कहा की सरकार किसी की भी रही हो मोदी सरकार ने यहां बहुत काम किया है
यूपीए सरकार ने 10 साल में कितना रुपया दिया है

हेमंत सोरेन एक लाख 36 हजार करोड़ की बात करती है हेमंत इसका आंकड़ा जारी करें की 10 साल में upa ने झारखंड को क्या दिया , यूपीए सरकार में 10 साल में मात्र 84 हजार करोड़ रूपया झारखंड को मिला और मोदी जी ने 3 लाख 8000 करोड़ रूपया झारखंड को दिया। जवाब आपको देना है हेमंत सोरेन । मोदी जी ने 81000 करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए और 65000 करोड़ रेलवे के विकास के लिए झारखंड को दिया

हेमंत सरकार में महिलाओं की दुर्दशा के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया। नाबालिक लड़कियों की तस्करी और महिलाओं के अपहरण में झारखंड दूसरे स्थान पर रहा । बलात्कार के मामले में 42 परसेंट की वृद्धि हुई

आदिवासी बेटियों के जमीन हडप कर घुसपैठिए एक षड्यंत्र के तहत आदिवासियों बेटी का जमीन हड़पने का काम कर रहा है घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर निकालेंगे । हेमंत सोरेन  महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम  रही है

उन्होंने कहा की 1rupye में जमीन रजिस्ट्री की योजना फिर से लागू होगी

इस मौके पर अमित शाह ने कहा की पेपर लीक माफियाओं ने इस राज्य के युवाओं का भविष्य को बिगाड़ कर रख दिया. पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम करेंगे

उन्होंने कहा की घुसपैठियों को आपने पनाह दी घुसपैठियो ने आपको वोट बैंक दिखाएं । डेमोग्राफी चेंज हो रही है सारे घुसपैठियो को चुन चुन कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाहर निकालेगी । असम में भाजपा सरकार आयी तो असम से घुसपैठ बंद हो गया । कोई असम में घुसपैठ की कोशिश भी नहीं कर सकता हम माटी बेटी रोटी का संरक्षण करने का काम करते है झारखंड में लोहरदगा में कांवरिया पर हमला होता है रामनवमी पर कीर्तन भजन पर पाबंदी लगाई गई , साहिबगंज में मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जाता है जमशेदपुर में हिंदू झारखंड छोड़ो का नारा लगाया जाता हम ऐसे लोगों को कानून के माध्यम से जेल के अंदर भेजेंगे

कुछ महत्वपूर्ण घोषणा

गोगो दीजिए योजना में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये हर 11 तारीख को मिलेंगे

500 में सिलेंडर और दो सिलेंडर साल में मुफ्त

5 साल में 5 लाख रोजगार

हर साल 1 लाख युवा को रोजगार मिलेगा
ग्रेजुएशन और PG के छात्रों को दो दो हजार रुपए मासिक सहायता राशि

हर गरीब को पक्का मकान

झारखंड में UCC जरूर लागू होगा इसमें आदिवासी पूर्णता बाहर रहेंगे

सरकारी पदों में नियुक्ति में पारदर्शिता पुराने मामलों में सीबीआई जांच और एसआईटी जांच कराएंगे

अवैध घुसपैठ को रोकेंगे
अवैध खनन को असंभव बनाएंगे
झारखंड को गौ तस्करी से पूर्णत मुक्त करेंगे

 Ucc से आदिवासी को बाहर रखा जाएगा आदिवासी को UCC से कोई खतरा नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via